जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी 
औरैया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) के जिलाअध्यक्ष उमाकांत दीक्षित के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य से मिला। जिसमें श्री आर, एस, इंटर कॉलेज पन्हर औरैया में कार्यरत अध्यापक के वेतन भुगतान हेतु माननीय उच्च न्यायालय में याचिका संख्या 4227 / 2025 में पारित आदेश 18/ 08/ 2025 में वेतन भुगतान करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमे निवेदन किया गया है कि प्रार्थी अनुराग कुमार त्रिपाठी राजकीय सहायता प्राप्त इंटर कॉलेज पन्हर औरैया में वर्ष 2008 से प्रशिक्षित स्नातक वेतनक्रम में नियुक्ति एवं वेतन प्राप्त कर रहे हैं। वर्ष 2019 में प्रमोद कुमार मिश्रा तदर्थ प्रधानाचार्य के सेवानिवृत होने के उपरांत रिक्त प्रधानाचार्य पद पर प्रबंध समिति ने प्रार्थी को कार्यभार प्रधानाचार्य का पद प्रदान किया। . जिला विद्यालय निरीक्षक औरैया द्वारा प्रार्थी के हस्ताक्षरों को प्रमाणित कर छाया प्रति सुलभ संदर्भ हेतु प्रार्थना पत्र में संलग्न किया गया। विद्यालय के वरिष्टम प्रवक्ता करुणा शंकर त्रिपाठी जिनके सहोदर भाई हरिशंकर त्रिपाठी प्रबंधक ‘ दोनों भाइयों में इतना मतभेद था कि करुणा शंकर त्रिपाठी ने अपने सहोदर भाई प्रबंधक हरिशंकर त्रिपाठी द्वारा प्रधानाचार्य का चार्ज लेने से सार्वजनिक रूप से इनकार कर दिया। जिससे प्रबंध समिति द्वारा पुनः प्रार्थी को प्रधानाचार्य पद का कार्यभार सौंप दिया। पारिवारिक तनाव कम होने के बाद करुणा शंकर त्रिपाठी ने प्रधानाचार्य पद का कार्य कर लिया और प्रार्थी अपने मूल पद पर प्रत्यावर्तित हो गया। माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित याचिका संख्या 19145/2024 के स्पष्ट आदेश दिनांक 25 /04/2025 का अनुपालन प्रबंधसमिति द्वारा न किए जाने व अधीन विभागीय आदेश की अवहेलना की जा रही है जो कि दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है। माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेलगुट) के जिला कार्य समिति की ओर से आपसे आग्रह किया जाता है कि अनुराग कुमार त्रिपाठी का वेतन भुगतान अतिशीघ्र करने का कष्ट करें, जिससे माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेलगुट )के पदाधिकारी और जिला कार्यकारिणी सदस्यों को आपके कार्यालय में धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर ना होना पड़े। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में फैले भ्रष्टाचार को लगाम लगाने के लिए भी कहा गया। इस संदर्भ में कृष्ण मोहन उपाध्याय, सदस्य प्रदेश कार्यसमिति/ जिलाअध्यक्ष प्रधानाचार्य परिषद, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षकसंघ संरक्षक प्रेम नारायण दुबे, जिलामंत्री पवन तिवारी, जिला उपाध्यक्ष बृजेश मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष आनंद पाठक, प्रदेश प्रतिनिधि संतोष तिवारी एवं समस्त जिले की कार्य समिति मौजूद रही।





