- सतीश पाण्डेयऔरैया, यातायात पुलिस द्वारा यातायात माह के अन्तर्गत प्रभारी यातायात द्वारा जनपद में निम्नवत जागरूक कार्यक्रम व प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी –
“गलत दिशा चलना पड़े, धीरे धीरे चाल।
मौत पाश में खुद फँसा, दूजा फँसे अकाल।।” - औरैया, यातायात पुलिस द्वारा यातायात माह के अन्तर्गत प्रभारी यातायात द्वारा जनपद में निम्नवत जागरूक कार्यक्रम व प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी –
“गलत दिशा चलना पड़े, धीरे धीरे चाल।
मौत पाश में खुद फँसा, दूजा फँसे अकाल।।”
जागरुकता कार्यक्रम के अर्न्तगत यातायात पुलिस द्वारा बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु अभियान के अंतर्गत सेण्ट साईनाथ इण्टर कॉलेज दिबियापुर, औरैया को यातायात नियमों को लेकर जागरुक किया गया तथा सभी को सडक पर चलने के नियम, सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता के महत्व पर विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा बताया गया कि दुर्घटनाओं को कम करने और सुगम, सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु यातायात प्रबंधन के 5E सिद्धान्त — एजुकेशन, इनफ़ोर्समेन्ट इंजीनियरिंग, एनवायरनमेंट एवं इमरजेंसी केयर का पालन आवश्यक है तथा पम्पलेट वितरित किया गया। इसके साथ ही जनपद मे कुल 08 चौराहे/तिराहों पर लगभग 138 लोगो को यातायात पुलिस द्वारा बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वालो को यातायात नियमों के प्रति सजग जागरुक करते हुए हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाने को लेकर पम्पलेट बाटें गए । साथ ही हेलमेट बीआईएस मानक वाला ही पहनें तथा हेलमेट पहनने का सही तरीका बताते हुए यातायात सम्बन्धी महत्तवपूर्ण जानकारी देते हुए यातायात नियमो/संकेतों से अवगत कराया गया।जनपद मे शासन के निर्देशानुसार विशेष अभियान- दो पहिया वाहन को बिना हेलमेट (चालक एवं पीछे बैठे सवारी सहित), दो पहिया पर तीन सवारी, बिना सीट बेल्ट, मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाना, गलत दिशा में वाहन का संचालन करने व आदि नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध लोगों को जागरूक करते हुए प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए चलाया गया। जिसमें जनपद मे एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं मे कुल 113 चालान किए गए जिसका सम्मन शुल्क 168500 है ।
यातायात नियमों के उलंघन में की गयी कार्यवाही का विवरणः- (1)संपूर्ण चालानः-113/ (2)संपूर्ण कारित राजस्वः- 168500/रु0 जनपद मे शासन के निर्देशानुसार विशेष अभियान- दो पहिया वाहन को बिना हेलमेट (चालक एवं पीछे बैठे सवारी सहित), दो पहिया पर तीन सवारी, बिना सीट बेल्ट, मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाना, गलत दिशा में वाहन का संचालन करने व आदि नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध लोगों को जागरूक करते हुए प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए चलाया गया। जिसमें जनपद मे एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं मे कुल 113 चालान किए गए जिसका सम्मन शुल्क 168500 है ।
यातायात नियमों के उलंघन में की गयी कार्यवाही का विवरणः- (1)संपूर्ण चालानः-113/ (2)संपूर्ण कारित राजस्वः- 168500/रु0






