जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी
औरैया। कोतवाली क्षेत्र के भीखेपुर–बिरहुनी मार्ग पर मंगलवार की शाम एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट जाने से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर
रूप से घायल हो गया, जबकि अन्य सवारियों को हल्की चोटें आईं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नंदलाल पुरवा निवासी शनि पुत्र रविन्द्र अपने ई-रिक्शा से सवारियां लेकर बिरहुनी की ओर जा रहा था। रास्ते में गांव के ही सर्वेश पुत्र सीताराम (50 वर्ष) ने ई-रिक्शा को स्वयं चलाना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि मोड़ पर गति अधिक होने के कारण वाहन अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे पलट गया। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई और घायल सर्वेश को तत्काल ई-रिक्शे से बाहर निकाला गया। सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल सर्वेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने सर्वेश की स्थिति गंभीर बताते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स सैफई रेफर कर दिया।






