जिला ब्यूरो चीफ अनिल अवस्थी
आज कस्बा अटसू में विद्युत विभाग द्वारा बकाया धनराशि जमा कराने को लेकर अमित कुशवाहा अवर अभियंता के नेतृत्व में संघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें दस हजार रुपए एवम् तीन माह से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन विच्छेदन की कार्यवाही की गई। कनेक्शन विच्छेदन की कार्यवाही से नगर में हड़कंप मच गया। साथ ही इस कार्यवाही पर अमित कुशवाहा अवर अभियंता ने मीडिया को बताया कि ये उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के रूटीन चेकिंग अभियान का हिस्सा है। जिसमें आज 15 कनेशन का पर विद्युत बिल बकाया होने का विच्छेदन किया गया। और लगभग 50000 रुपए की धनराशि जमा करवाई गई।साथ ही अवर अभियंता ने ये भी बताया कि समय पर विद्युत बिल जमा कर होने वाली परेशानियों से बचें। इस अवसर पर देवेंद्र, अनुरुद्ध, धर्म सिंह, एवं रिंकू लाइन मेन मौजूद रहे।





