देश की अस्मिता पर हमला बर्दास्त नहीं…

आज हम सबका खून खौल रहा है,क्योंकि दिल्ली में जो घटना हुई, वह केवल शर्मनाक नहीं, बल्कि हमारे देश की अस्मिता पर वार है!ये हमला किसी एक शहर पर नहीं, बल्कि भारत माता पर हमला है! लेकिन याद रखो —यह नया भारत है! यह वह भारत है जो घाव नहीं गिनता, जवाब देता है! यह वह भारत है जो चेतावनी नहीं देता, सीधा कार्रवाई करता है!आज मैं पूरे जोश के साथ कहना चाहता हूँ जो भी आतंकी संगठन इस पवित्र भूमि पर नज़र डालेगा,जो भी हमारे देश में ब्लास्ट की या नुकसान पहुंचाने की साजिश करेगा,वो जान ले सनातनी अब सिर्फ पूजा नहीं करता, रक्षा भी करता है!..और रक्षा के लिए धर्मयुद्ध भी करने से पीछे नहीं हटता! हमारे पूर्वजों ने तलवार नहीं, धर्म की ज्योति से अंधकार मिटाया,पर अगर कोई उस ज्योति को बुझाने आएगा,तो उसे अपने ही अंधकार में समा जाना पड़ेगा!
भारत डरने वाला नहीं,भारत अब झुकने वाला नहीं,भारत अब रुकने वाला नहीं! क्योंकि यह देश अब मजबूत नेतृत्व,के हाथों में है, कमजोरों के नहीं! हमारे वीर जवान, हमारी खुफिया एजेंसियाँ और हर एक सनातनी अब एक सूत्र में बंधकर खड़े हैं! देश के दुश्मनों को अब यह समझ लेना चाहिए कि भारत को चुनौती देना अपने अंत को निमंत्रण देना है! जय श्री राम! जय भारत! जय सनातन, वंदे मातरम!

-लेखक,मनोज कुमार शर्मा-राष्ट्रप्रेमी,चिन्तक और विचारक हैं ।

Related Posts

मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर बढ़ाया मेधावी छात्र-छात्राओं का हौसला

केडी मेडिकल कॉलेज के सम्मान समारोह में यशी अग्रवाल का फहरा परचमहर बच्चे को शिक्षा और संस्कार से जोड़ना हमारा एकमात्र उद्देश्यः उपकुलाधिपति मनोज अग्रवालमथुरा। केडी विश्वविद्यालय के कांती देवी…

राजीव इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव अभिसिंचन में बही सतरंगी छटा

छात्र-छात्राओं ने नयनाभिराम रंगारंग प्रस्तुतियों से मोहा सभी का दिलमथुरा। राजीव इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव अभिसिंचन में छात्र-छात्राओं ने अपनी नयनाभिराम प्रस्तुतियों से न केवल अतिथियों का दिल जीता बल्कि…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *