जिला ब्यूरो चीफ राकेश गुप्ता
शामली 4 दिसंबर 2025 को दोपहर 1:00 राष्ट्रीय बाल्मिक समाज प्रतिनिधि मंच के अध्यक्ष अरविंद झंझोट एवं विनोद कुमार रविंद्र कुमार वाल्मीकि किरण कुमार वाल्मीकि आदि लोकसभा केराना सांसद इकरा हसन को जन समस्या बताने के लिए उनके निवास स्थान केराना पर पहुंचे जिसमें सांसद महोदय दिल्ली गई हुई थी तो संगठन के लोगों ने जन समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन पत्र लोकसभा सांसद इकरा हसन के सचिव नीरज मिश्रा को ज्ञापन पत्र सोफा और सांसद महोदय के माध्यम से मान्य मुख्यमंत्री महोदय तक गरीब वर्गों की जन समस्या पहुंचने के लिए अनुरोध किया ज्ञापन पत्र में उत्तर प्रदेश स्थानीय निकायों में कार्यरत आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों का वेतन शासनादेश अनुसार₹20000 दिलाने के लिए एवं संविदा सफाई कर्मचारी को नियमित करने के लिए और संविदा सफाई कर्मचारियों का छठ वा सातवां वेतन आयोग के द्वारा की गई वेतन वृद्धि का लाभ संविदा सफाई कर्मचारियों को दिलाए जाने के लिए एवं मृतक आश्रितों को मृतक आश्रित के स्थान पर उनके परिवार से सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति करने के लिए एवं शामली में मोहल्ला पंसारियां न वाल्मिकी कॉलोनी जनपद शामली में प्राचीन शिव मंदिर मार्ग पर वाल्मीकि बारात घर को दबंगों द्वारा किराए पर देकर कब्जा कराया हुआ है जिसमें प्राइवेट स्कूल चला रखा है यह बारात घर वाल्मीकि समाज की बेटियों की विवाह हेतु संगठन के द्वारा स्वर्गीय पूर्व कैबिनेट मंत्री बाबू हुकम सिंह जी द्वारा बनवाया गया था वाल्मीकि बारात घर को कब्जा मुक्त करने एवं ग्राम खेड़ी करमू बाहरी मार्ग दिल्ली रोड पर भगवान वाल्मीकि मंदिर के प्रांगण में रिक्त पड़ी भूमि में बारात घर बनवाने के लिए एवं सोलर विद्युत लाइट पोल लगवाने के लिए मांग की ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय बाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के अध्यक्ष अरविंद झंझोट एवं भगवान वाल्मीकि मंदिर सेवा समिति आश्रम खेढी कर्म मु अध्यक्ष विनोद कुमार एवं रविंद्र कुमार किरण कुमार वाल्मीकि आदि शामिल हुए





