प्रियंका गांधी वाड्रा के जन्मदिन को ऊंचाहार कांग्रेस कार्यालय में बड़े धूम धाम से मनाया

केक काटकर गरीब असहाय को बांटे गए कंबल

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट


रायबरेली (ऊंचाहार): ऊंचाहार में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी नेता, वायनाड सांसद और पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का जन्मदिन सादगी और सेवा भाव के साथ मनाया। बस स्टॉप स्थित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम में जश्न के साथ-साथ सामाजिक सरोकार भी देखने को मिला।
केक काटा और कंबल वितरण किया
कार्यक्रम की शुरुआत कार्यकर्ताओं ने केक काटकर की और प्रियंका गांधी की लंबी उम्र व राजनीतिक सफलता की कामना की। इसके पश्चात, क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए कांग्रेसजनों ने गरीबों, असहायों और दिव्यांगजनों को कंबल वितरित किए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रियंका गांधी हमेशा शोषितों और वंचितों की आवाज बुलंद करती हैं, इसलिए उनका जन्मदिन मनाने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष केदार सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शाजू नकवी, मोहम्मद इदरीस, मेंहदी हसन और पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शम्भू शरण पाल समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने इस मौके पर संगठन को और अधिक मजबूत बनाने का संकल्प भी लिया।

Related Posts

10 जनवरी को दस कवियों ने बनाया खास

मथुरा रिफाइनरी ने काव्य रस में डूबकर मनाया विश्व हिन्दी दिवस मथुरा । दस जनवरी को विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर मथुरा रिफाइनरी ने दूरदर्शन केंद्र और आकाशवाणी केंद्र…

फांसी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट रायबरेली।  विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी की खबर से क्षेत्र में कोहराम मच गया, एक साल पहले ही हुई थी शादी। ऊंचाहार कोतवाली…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *