रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट
ऊंचाहार, रायबरेली। कस्बे में घर के बाहर रखा हजारों कीमत के किराने का सामान सरेशाम अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है।
कस्बे के खत्री टोला निवासी कृष्ण कुमार अग्रहरि ने रविवार को कोतवाली में शिकायती पत्र देकर बताया कि एक एक दिन पूर्व उनके घर के समाने रखा मसाले का झाल समेत अन्य किराने की वस्तुओं को अज्ञात चोरों ने दिन के उजाले में अज्ञात चोरों ने पार दिया। पीड़ित को पूरा विश्वास है कि पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीर कैद हुई होगी। उन्होंने चोरी हुए सामान की कीमत पन्द्रह हजार रूपये बताई है। कृष्ण कुमार अग्रहरि ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर सीसीटीवी फुटेज की जांच और कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाल अजय कुमार राय ने बताया कि मामले में जांच करवाकर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी






