पति ने फांसी लगाकर की खुद्खुशी,जानकारी होने पर पत्नी ने भी खाया जहरीला पदार्थ, हालात गंभीर

बछरावां-रायबरेली। रायबरेली जनपद के बछरावां में जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के आपसी मनमुटाव के चलते पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली वही जानकारी होने पर पत्नी ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है। बछरांवा थाना क्षेत्र के कुशली खेड़ा मजरे खैरहनी गांव में मंगलवार शाम एक ऐसी हृदय विधायक घटना सामने आई है। पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली तो पत्नी को जानकारी होते ही चूहे मारने की दवा का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। पत्नी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है। गांव के रहने वाला मुकेश पुत्र रामनाथ ने अपनी पत्नी कोमल से झगडे के बाद मंगलवार शाम गांव के किनारे बबूल के पेड़ की डाल से लोहे के तार का फंदा बनाकर झूल गया।जिससे उसकी मौत हो गई है। ग्रामीणों ने उसके शव को पेड़ से लटकते देखा। जिसकी जानकारी परिजनों को दी गई।परिजन एवं आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।मृतक की पत्नी कोमल को भी मुकेश की मौत की जानकारी मिली तो वह आनन फानन जहरीला पदार्थ खा लिया और घटनास्थल पर पहुंच गई। जहां उसके पति का शव पड़ा हुआ था। पत्नी कोमल रोते बिलखते अचेत हो गई। सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वही अचेत हुई पत्नी को इलाज के लिए बछरावां सीएचसी पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मौके पर तैनात डाक्टर अभय चतुर्वेदी ने बताया कि महिला के लक्षण विषाक्त पदार्थ खाने जैसे हैं।प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।परिजनों ने बताया कि बीते एक वर्ष पूर्व दोनों ने प्रेम विवाह किया था । मुकेश पंजाब में मजूदरी करता है।सोमवार को वह पंजाब से वापस आया था।मंगलवार शाम किसी बात को लेकर दोनों के बीच कलह हो गई जिसके बाद मुकेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिर कोमल ने भी जहर खा लिया। बछरांवा थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना की जांच की जा रही है । मृतक कि पत्नी अचेत हो गई थी। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया है।

Related Posts

बिना परमिशन काटे नीम के हरे पेड़, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार, रायबरेली। बिना परमीशन हरे नीम के पेड़ काट दिए गए। ग्रामीणों इस मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मौके…

खड़े पेड़ों को काट डाला, किसान मौके पर पहुंचा विरोध किया तो दबंगों ने की गाली गलौज

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार, रायबरेली। खेतों में खड़े पेड़ों को पड़ोसी गाँव के युवक ने काट डाले। मालिक मौके पर और विरोध किया। तो दबंग ने मालिक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *