तेज रफ्तार ट्रक ने मारी ई-रिक्शा को टक्कर दो गंभीर रूप से घायल

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट

रायबरेली के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में रविवार की दोपहर रफ्तार का कहर देखने को मिला, जिससे अफरा-तफरी मच गई। यहाँ उन्नाव मार्ग पर स्थित जमुनापुर चौराहे के पास एक तेज रफ्तार ट्रक और सवारी भरे बैटरी चालित ई-रिक्शा के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रिक्शा में सवार यात्रियों की जान पर बन आई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बैटरी रिक्शा में कुल 8 यात्री सवार थे। ट्रक की जोरदार टक्कर लगते ही रिक्शा अनियंत्रित हो गया और उसमें बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अन्य को मामूली चोटें आईं। गंभीर रूप से घायल हुए यात्रियों की पहचान कोतवाली क्षेत्र के केवलपुर गांव के निवासी पिंकी और दूधनाथ के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की जवान प्रेमवीर तत्काल मौके पर पहुंचे और मानवता दिखाते हुए आनन-फानन में दोनों गंभीर घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। वहीं, पुलिस ने दुर्घटना कारित करने वाले ट्रक और उसके चालक को मौके से ही हिरासत में ले लिया है।
पुलिस का कहना है कि घायलों का इलाज उनकी प्राथमिकता थी। मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। कोतवाल अजय कुमार ने स्पष्ट किया कि पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर मिलने पर सुसंगत धाराओं में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। रविवार की दोपहर हुए इस हादसे ने एक बार फिर चौराहों पर भारी वाहनों की बेलगाम रफ्तार को चर्चा में लाकर खड़ा कर दिया है।

Related Posts

ऊंचाहार के नारायण हास्पिटल में लगाया गया कैंसर जागरूकता शिविर

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट कैंसर के प्रति जागरूक हुईं 150 महिलाएं; शंकुस हॉस्पिटल ने लगाया स्वास्थ्य शिविरऊंचाहार, रायबरेली। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जन-जागरूकता फैला ने के…

महिला के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास महिला के शोर से भागा युवक, कोतवाली में शिकायत

रायबरेली ब्यूरो धीरेंद्र शुक्ला की रिपोर्ट ऊंचाहार , रायबरेली । शौच के लिए गांव से बाहर एकांत में गई महिला के साथ उसके रिश्तेदार ने ही जबरदस्ती करने की कोशिश…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *