सतीश पाण्डेय
औरैया,औरैया के ऐतिहासिक सिद्ध मन्दिर देवकली धाम पर श्री नंदी महाराज जी की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है कुछ दिन पूर्व इस पर बहुत विवाद रहा, तब तक कोई भी राजनैतिक व्यक्ति ने कोई प्रतिक्रिया नहीं की, कुछ बिद्वान आचार्यो द्वारा इस का बिरोध कर निन्दा प्रस्ताव हुआ, और नन्दी बाबा के पुनरस्थापना की बात रखी गयी, जिसे जिलाधिकारी के संज्ञान में आयी तो उन्होंने तुरन्त ही पुनर्नस्थापना के लिए आचार्यो को सहमति दी और नियति तिथि पर स्थापना कार्यक्रम होने लगा, आज तीसरे दिन जिले के नेताओं ने देवकली मन्दिर पर हाजिरी दी, जिसमें ब्लॉक प्रमुख अजीतमल रजनीश पाण्डेय, जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया,जिला प्रचारक अनूपजी, प्रद्युम्न पाण्डेय , अश्वनी पाण्डेय विशाल शुक्ला उपस्थित रहे l





