वायरल खबर : मथुरा में करोड़ों के खेल का पर्दाफाश, सबूतों के साथ !

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के चाहे जितने भी दावे कर लें लेकिन धरातल पर खोखले साबित हो रहे हैं। मथुरा-वृंदावन के विकास को लेकर योगी आदित्यनाथ जितने सजग हैं, लेकिन यहां उन्हीं के अधीनस्थ भ्रष्टाचार करने में उतने ही निपुण दिखाई देते हैं। ऐसा ही मामला देखने को मिला मथुरा-वृंदावन नगर निगम में जहां दयाचरण एंड कम्पनी को करोड़ों का टेंडर कूड़े के निस्तारण का दिया गया और चर्चा के अनुसार उसके एवज में मोटा कमीशन लेकर दिए गए कार्य को बगैर पूरा किए ही पूर्ण दिखा कर पेमेंट किया जा रहा है। न तो इन भ्रष्टाचारियों को शासन का डर है और न ही प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ का। दया चरण एंड कम्पनी ने नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियों के साथ मिलकर जिस जहरीले आरडीएफ को नष्ट किया जाना चाहिए था उस जहरीले आरडीएफ को जगह जगह डलवा दिया और लोगो को फ्री में तमाम बीमारी दे दीं।
सूत्रों के अनुसार दयाचरण एंड कम्पनी द्वारा लगभग 129 गाड़ियां डंपिंग यार्ड से जहरीले आरडीएफ की निकाली गई जिनका कांटा राया के एक धर्म कांटे पर कराया गया। मजे की बात तो ये है कि जिन गाड़िया का कांटा कराया गया उन गाड़ियों में इतना आरडीएफ दिखाया गया जो कि सम्भव ही नहीं है जो गाड़ी वजन सहित 40 टन में पास है उस गाड़ी में गाड़ी के वजन को निकाल कर 57 टन आरडीएफ की पर्चियां लगा दी। जबकि ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले जानकारों की माने तो किसी भी गाड़ी में 20 से 25 टन आरडीएफ ही जा सकता है क्योंकि आरडीएफ में वजन कम होने की वजह से इतना टन आरडीएफ गाड़ी में नहीं भरा जा सकता। पूर्व में कई खबरें एवं उक्त खबर सोशल साइट्स पर वायरल हो रही है। इन सभी को लेकर आयुक्त नगर निगम मथुरा-वृन्दावन से पक्ष जानने के लिए मोबाइल से सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो सकी ।

Related Posts

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा संघ के 58 वें दो दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ

मथुरा( शिवशंकर शर्मा)। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती हेमा मालिनी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व भगवान श्रीकृष्ण को माल्यार्पण कर किया गया। दूसरे सत्र…

बार एसोसिएशन ने उपमन्यु, अलका एवं अन्य विशिष्ट को सम्मानित

मथुरा। बार एसोसिएशन द्वारा एन यू जे आई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और ब्रज प्रेस क्लब की अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट,स्पेशल डीसीसी पॉक्सो श्रीमती अलका उपमन्यु,पूर्व असिस्टेंट कमिश्नर सेल टैक्स…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *